Fire in Zirakpur Hotel: जीरकपुर के होटल रॉयल गैलेक्सी में लगी भयंकर आग, सामान लेकर बाहर भागते नजर आए लोग
Sep 18, 2023, 19:05 IST

Fire in Zirakpur Hotel: जीरकपुर के होटल रॉयल गैलेक्सी में टॉप फ्लोर पर भयंकर आग लग गई है। आग की सूचना पाकर करीब 20 मिनट में वहां पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह आग होटल की रसोई में बताई जा रही है।
सामान लेकर बाहर भागते नजर आए लोग
होटल में जैसे ही आग की सूचना वहां पर ठहरे लोगों को लगी तो एकदम से भगदड़ मच गई। सभी यात्री होटल से अपना सामान लेकर बाहर भागते नजर आए। इस होटल के आसपास बनी दूसरी बिल्डिंग से भी लोग बाहर निकल कर आने लग गए। उनमें भी हड़कंप का माहौल था। जब आग पर काबू पाया पाया गया, उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।