Pranjal Dahiya : जानें प्रांजल दहिया कौन है? 26 साल की उम्र में इनके पीछे पूरा हरियाणा है, बच्चे से लेकर बूढ़े तक इनके है दीवाने

 
vnn
WhatsApp Group Join Now

Pranjal Dahiya : यदि आप लोग हरियाणवी गानों के शौकीन हैं, तो हो ही नहीं सकता कि आप प्रांजल दहिया को ना जानते हो. बता दें कि यह हरियाणवी मॉडल, Tiktok Star और Instagram Star है. इन्होंने बहुत से हरियाणवी Songs में भी काम किया है. यह अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को आकर्षित करती रहती हैं.

यदि आप भी प्रांजल दहिया के फैन हैं और उनके बारे में सारी डिटेल जानना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको प्रांजल दहिया के जीवन परिचय, Height, करियर, Weight आदि सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देगे.

Pranjal Dahiya became the subject of discussion on social media in Haryanvi  look see photos here - काफी ग्लैमरस हैं सपना चौधरी को टक्कर दे रहीं प्रांजल  दहिया, देखें तस्वीरें 1

यहां हुआ था प्रांजल दहिया का जन्म

प्रांजल दहिया का जन्म Haryana के फरीदाबाद के एक हिंदू परिवार में हुआ. उनका जन्म 5 May 1996 को हुआ था. मौजूदा समय में उनकी आयु 26 वर्ष और इनके पिता का नाम शशि दहिया और माता का नाम सीमा दहिया है.

प्रांजल दहिया के अलावा, उनकी Family में दो भाई और एक बड़ी बहन भी है. भाइयों के नाम सुशांत दहिया और राहुल दहिया है और उनकी बड़ी बहन का नाम नेहा है. प्रांजल दहिया अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रही है, इसके साथ साथ वह मॉडलिंग भी करती है.

इस प्रकार हुई उनके करियर की शुरुआत 

प्रांजल दहिया को बचपन से ही Dancing का काफी शौक था.  उन्होंने बचपन से ही मॉडलिंग और डांसिंग सीखना शुरू कर दिया था. वह स्कूल के संस्कृत प्रोग्राम में भी हिस्सा लेती थी . बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक Tiktok Star से की थी,  जिसके बाद उन्हें काफी Famous हुई.

60+] Pranjal Dahiya Photo, Images, Pics & Wallpaper (HD)

 जब भारत में टिकटोक को बैन कर दिया गया, तो वह इंस्टाग्राम पर वीडियोस बनाने लगी. उसके बाद में उन्हें Akki Kalyan के Music video  में काम करने का मौका भी मिला. उनके पहले गाने का नाम HM6 था. उसके बाद वह जूती काली,  बाजीगर आदि मे Songs में भी नजर आई.

Pranjal Dahiya Instagram Account

उनके गाने को सभी लोग काफी पसंद करते हैं. हरियाणवी गानों के साथ-साथ कई पंजाबी सोंग्स में भी नजर आ चुकी है. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाना शुरू कर दिया. लोग इंस्टाग्राम पर उनके Reels को काफी पसंद करते हैं.

Pranjal Dahiya haryanvi song Heart Beat will be released today these hot  pictures of her will increase your beats - आज रिलीज होगा प्रांजल दहिया का  गाना हार्ट बीट, आपकी धड़कनें बढ़ा

उनका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.  इंस्टाग्राम के अलावा वह यूट्यूब पर भी शॉर्ट्स वीडियो बनाती है. उनका हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रैंडिंग पर चलता है और वही उनके YouTube गाने भी आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से है, उन्होंने यह मुकाम अपने दम पर हासिल किया है.

Pranjal Dahiya You Tube Channel 

प्रांजल दहिया के यूट्यूब चैनल की बात की जाए, तो उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूदा समय में 55K Followers है. इस चैनल पर वह अपने ब्लॉग और डांस के वीडियो Upload करती रहती है. जैसे ही उनका कोई नया गाना रिलीज होता है तो वह डीजे पर अर्थात् लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है.

उनके फैंस उनके गानों को काफी पसंद करते हैं कुछ ही दिनों में उनके सोंग्स मिलियन व्यूज पार कर जाते हैं. मौजूदा समय में प्रांजल दहिया हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी है. सभी बड़े से बड़ा सिंगर उनके साथ काम करना चाहता है. साथ ही उनके इंस्टाग्राम के Videos भी लोग काफी पसंद करते हैं.

Hariyanvi Singer Pranjal Dahiya Glamours Photos Creating Buzz On Social  Media | हरियाणवी सिंगर Pranjal Dahiya हैं बेहद ग्लैमरस, सिजलिंग लुक से बढ़ा  देती हैं इंटरनेट का तापमान

Pranjal Dahiya Net Worth

प्रांजल दहिया की नेटवर्थ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, परंतु कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि वह महीने में 2 से 4 लाख रूपये आसानी से कमा लेती है और एक गाने मे काम करने के लिए उन्हें 40 से 50 हजार रूपये मिलते है. वही वह YouTube शार्ट और इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.

Pranjal Dahiya Super Hit Songs List 

* बावन गज का दामन

* बाजीगर

* मंगल ग्रह (2019)

*  झांझर (2019)

* नाचूंगी डीजे फ्लोर पे (2020)

*  पहला प्यार

* टोक एक सुथरी तु टॉप

* जूती काली

* सुरमे की धार

* बलमा बादशाह

* जान जान

Haryanvi star Pranjal Dahiya: 12वीं पास प्रांजल दहिया ऐसे बनीं हरियाणवी  स्टार

Pranjal Dahiya and Sapna Choudhary

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में प्रांजल दहिया और रेणुका पवार की जोड़ी काफी फेमस हो चुकी है. उनके साथ में आए सभी गाने लगभग सुपरहिट होते हैं. प्रांजल दहिया अब हरियाणवी Music Industry  में Sapna Chaudhry को भी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. कई बार आपने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोस भी देखे होंगे, जिसमें प्रांजल दहिया सपना चौधरी के पॉपुलर गानों पर डांस करती हुई दिखाई देती है. इन वीडियोस को देखकर फैंस बिल्कुल पागल हो जाते हैं. प्रांजल दहिया के काफी वीडियोस इंटरनेट पर वायरल है. उनके फैंस की अलग ही तादार है.

सपना चौधरी को टक्कर देने वाली हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया | Haryanvi  dancer Pranjal Dahiya in hindi

Haryana Most Beautiful Actress 

कई बार फैंस उनके वीडियोस और सपना चौधरी के वीडियोस को कंपेयर करते हुए भी नजर आते हैं.  कुछ लोगों को सपना चौधरी से ज्यादा प्रांजल दहिया पसंद है. वही दूसरी तरफ कुछ लोगों को सपना चौधरी पसंद है, तो वह प्रांजल दहिया को उनकी नकल करती है ऐसा कहते हुए नजर आते हैं. सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है, परंतु अब प्रांजल दहिया भी एक स्टार बन चुकीं है. उनके लगभग हर गाने आते ही ट्रेंड करना शुरू कर देते हैं.