Viral Dance: मुस्कान बेबी पर भारी पड़ा इस छोरी का डांस, जबरदस्त ठुमकों से हिला डाला पूरा हरियाणा

हरियाणवी गानों का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं।
 
मुस्कान बेबी पर भारी पड़ा इस छोरी का डांस, जबरदस्त ठुमकों से हिला डाला पूरा हरियाणा 
WhatsApp Group Join Now

Viral Dance: हरियाणवी गानों का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक लड़की का डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में लड़की छत पर खड़ी होकर 'बनड़े की बेबे' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर  आ रही है। 

कोमल चौधरी, मुस्‍कान यादव और सुरेंद्र रोमियो के इस गाने पर आपने पहले भी कई डांस वीडियोज देखे होंगे, लेकिन यकीन मानिए अलीशा की फुर्ती देख आपको भी करंट लग जाएगा। हमने इससे पहले भी आपके साथ अलीशा के डांस वीडियोज शेयर किए हैं। वह जबरदस्‍त डांस करती हैं। खास बात यह है कि उन्‍होंने के लिए इसके लिए कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली है। वो कहते हैं ना कि शौक-ए-दीदार अगर है, तो नजर पैदा कर।

अलीशा ने Banadi ki bebe पर यह डांस कवर बीते साल जनवरी 2023 में रिलीज किया था। इसे खबर लिखे जाने तक 1.47 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। अलीशा लखनऊ की रहने वाली हैं और हरियाणवी गीतों से उनका खास लगाव है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर पॉपुलर और सुपरहिट गानों के डांस कवर शेयर करती हैं, जिसे देखकर सैकड़ों-हजारों लोग भी डांस सीखते हैं।