Sapna Dance: सपना चौधरी का धांसू डांस देख 'ताऊ' का डोला मन, करने लगा ये काम...

सपना चौधरी के ठुमके देखने के लिए लोग इस कदर बेचैन हो उठते हैं, ये आपने कई स्टेज शोज और प्रोग्राम में देखा ही होगा।
 
सपना चौधरी का धांसू डांस देख 'ताऊ' का डोला मन, करने लगा ये काम...
WhatsApp Group Join Now

सपना चौधरी के ठुमके देखने के लिए लोग इस कदर बेचैन हो उठते हैं, ये आपने कई स्टेज शोज और प्रोग्राम में देखा ही होगा। यूट्यूब पर भी कई वीडियो हैं, जिनमें सपना चौधरी के प्रोग्राम में भारी भीड़ नजर आती है।

यहां ऐसा ही एक वीडियो आपको दिखा रहे हैं, जिसमें सपना चौधरी ने ऐसा डांस किया कि जहां लोग उन पर पैसे उड़ाने लगे, तो वहीं एक ताऊ स्टेज पर बैठे-बैठे मोबाइल में उनका वीडियो बनाने लगे।

सपना चौधरी ने इस डांस में 'इन छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तारना' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए।। वह कभी चुन्नी उतारकर तो कभी मुंह ढककर जबरदस्त ठुमके लगा रही थीं। सपना चौधरी का यह डांस वीडयो करीब 6-7 साल पुराना है और अभी तक अच्छा खासा इसे यूट्यूब पर देख चुके हैं।

इनके डांस को देखने सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि ताऊ, चाचा और फूफा तक पहुंच जाते हैं।