Sapna Choudhary Dance: 'मेरी सासू दिला दे बंदूक मने' गाने पर सपना चौधरी ने लूटी महफिल, ठुमके देख मर्दों से ज्यादा औरतों ने बजाई तालियां

 सपना चौधरी ने हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। सपना की एक झलक पाने को लाखों लोग बेकरार रहते हैं।
 
'मेरी सासू दिला दे बंदूक मने' गाने पर सपना चौधरी ने लूटी महफिल, ठुमके देख मर्दों से ज्यादा औरतों ने बजाई तालियां
WhatsApp Group Join Now

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। सपना की एक झलक पाने को लाखों लोग बेकरार रहते हैं। सपना जब भी स्टेज पर डांस करने आती है करोड़ों दिलों की धड़कने तेज हो जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सपना के डांस को देख मर्दों से ज्यादा औरतों ने तालियां बजाई।

यूट्यूब पर 'देसी क्‍वीन' चैनल ने सपना चौधरी का यह डांस वीडियो जुलाई, 2024 में रिलीज किया। इसमें सपना एक बैंक्‍वेट हॉल में किसी इवेंट में नजर आ रही हैं। चमचमाती रंग-ब‍िरंगी रोशनी के बीच जहां स्‍टेज पर उनकी खूबसूरती चांदनी रात में सागर की लहरों की परवान पर है, वहीं महफिल में आगे की लाइन में बैठी औरतें सपना को देखकर खासा उत्‍साहित हैं।

इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणा के मशहूर सिंगर नरेंद्र भगाना के सुपरहिट गाने 'मेरी सासू दिलादे बंदूक मने' पर परफॉर्म कर रही हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि सपना जैसे ही अपनी परफॉर्मेंस शुरू करती हैं और हाथों से बंदूक जैसा इशारा करती हैं, वहां मौजूद फीमेल फैंस जमकर तालियां बजाने लगती हैं। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 41 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

जानकारी के लिए बता दें कि 'मेरी सासू दिलादे बंदूक मने' गाने के बोल भी नरेंद्र भगाना ने ही लिखे हैं। जबकि हरियाणवी मिट्टी की झनकार समेटता इसका संगीत इशांत रा‍ही ने कम्‍पोज किया है। आप भी देख‍िए और बताइए कि सपना का यह लाइव डांस परफॉर्मेंस आपको कैसा लगा।