Sapna Chaudhary: 'मैं तेरी नचाई नाचू' पर सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस से तोड़ दिया स्टेज, लचकती कमर देख नोट बरसाने लगे लड़के
Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी के धमाकेदार डांस परफॉर्मेस का हर कोई दीवाना है। देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी सपना के लाखों फैन है। सपना के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते है। इसी बीच सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो यूट्यूब पर तबाही मचा रहा है।
नीले रंग के सूट में दिखा सपना का कातिल अंदाज
इस वीडियो सपना के डांस से ज्यादा उनके लुक ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। नीले रंग के सूट में सपना कहर ढा रही है। डांस के साथ- साथ उनकी कातिल अदाएं देखने लायक है। हजारो की संख्या में लोग सपना का डांस देखने के लिए पहुंचे है। वहीं सपना मैं तेरी नचाई नाचू गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आती है। डांस करते करते सपना पसीने से पूरी भीग जाती है, लेकिन उनका डांस नहीं रूकता।
65 मिलियन पार हुआ सपना का डांस Video
इस वीडियो को 'Maina Audio' नाम के चैनल ने यूट्यूब पर 6 साल पहले शेयर किया है। वीडियों को अब तक 65 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी इसमें राज मवार के महशूर गाने 'मैं तेरी नचाई नाचू' पर परफॉर्म कर रही हैं। सपना के डांस को देखने के बाद उनके फैंस उनके डांस और खूबसूरती की भी काफी तारीफ कर रहे है।