Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी की लचकती कमर को देख झूमने लगे दर्शक, वायरल हुआ धमाकेदार डांस

Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवीं डांस सपना चौधरी अपने धमाकेदार डांस के लिए काफी मशहूर है। जब कभी हरियाणवी रागनी की बात होती है, सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है। सपना की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग जाती है।
सपना के डांस की दीवानगी लोगों में खूब देखने को मिलती है। अगर आप भी सपना के फैंन है तो ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा। ये वीडियो है तो काफी पुराना मगर आज भी यूट्यूब पर ये धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में सपना स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगा रही है और वहां मौजूद दर्शक भी झूमते हुए नजर आ रहे है।
सपना के इस डांस वीडियो को 7 साल पहले 'सपना सिंगर लाइव' नाम के चैनल ने शेयर किया है। वीडियो को 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। सपना इस वीडियो में राजू पंजाबी के मशहूर गाने 'लाड पिया के' पर परफॉर्म कर रही हैं। वह जिस स्टेज पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह आयोजन नजफगढ़ का है। वहां कुआं पूजन समारोह के उपलक्ष्य में यह रागनी आयोजित की गई थी।