Sapna Chaudhary Dance: पूरा बदन मरोड़कर सपना चौधरी ने लहराई कमर, मूव्स देख दर्शकों के छुटे पसीने
Jul 26, 2024, 23:57 IST
WhatsApp Group
Join Now
Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी अपने धमाकेदार डांस के लिए जानी जाती है। आज सपना की धूम सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मचती है। भले ही अब सपना के स्टेज शो कम देखने को मिलते है, मगर उनके पुराने वीडियो आज भी यूट्यूब पर छाए हुए है।
जिनमें सपना की खूबसूरती और उनके ठुमके देख लोग उनपर फिदा हो जाते है। अब इस डांस वीडियो को ही देख लीजिए। इसमें सपना चौधरी एक स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में सपना के लिए कोई बड़ा स्टेज नहीं सजा बल्कि एक छोटे से स्टेज पर ही वह पर्फोमेंस दे रही है। लेकिन सपना का अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है।
सपना के इस डांस वीडियो को 'देखियो हरियाणवी म्यूजिकल्स' चैनल ने 7 साल पहले रिलीज किया है। हालांकि, वीडियो देखकर लगता है कि यह उससे भी पुराना है। इसमें सपना चौधरी एक कमरे जैसे हॉल में किसी समारोह में परफॉर्म कर रही हैं।
चमकदार सलवार-सूट में सपना यहां 'गंडास हो री से' गाने पर डांस कर रही हैं। सपना का डांस देख वहां मौजूद लोग खूब शोर मचा रहे है। वहीं इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है।