सपना चौधरी ने फाड़ू डांस से मचाया गदर, मूव्स देख गांव के बच्चों ने कर दिया हुड़दंग, देखें वीडियो

 
सपना चौधऱी का डांस
WhatsApp Group Join Now

सपना चौधरी की अदाओं को पूरा देश दीवाना है। चाहे गांव हो या शहर सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोगों की लाइन लगी रहती है। जब भी सपना स्टेज पर डांस करने उतरती है तो नजारा ही अलग होता है। इसी बीच सपना चौधरी का एक फाड़ू डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देखा है।

यूट्यूब पर 'हरियाणवी मेनिया' चैनल ने शनिवार, 28 सितंबर को ही यह डांस वीडियो शेयर किया है। हालांकि, सपना को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आज से कम से कम दो-तीन साल पुराने किसी कार्यक्रम का है। गांव का नाम भी कैप्‍शन में नहीं है, लेकिन पहनावे से यह हरियाणा का कोई ग्रामीण इलाका जान पड़ता है।


वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग के सलवार सूट में सज रही हैं। उनका गोरा रूप दमक रहा है। स्‍टेज के बीच में जहां सपना अपनी परफॉर्मेंस शुरू करती हैं, वहीं उनके चारों ओर गांव के जवानों और वृद्धजनों की भीड़ दिख रही है।

सपना जैसे ही राजू पंजाबी के गाने 'तू चीज लाजवाब' पर परफॉर्मेंस शुरू करती हैं, कभी कोई बूढ़ा ताऊ तो कभी कोई गबरू जवान खड़े होकर डांस करने लगता है। लेकिन सबसे मजेदार वहां मौजूद बच्‍चों की भीड़ है, जो अलग ही दीवाने हुए जा रहे हैं। कोई उछल-उछलकर डांस कर रहा है तो कोई बांस की बेरिकेडिंग के ऊपर चढ़ रहा है। वीडियो बहुत मजेदार है, आप भी एक बार जरूर देखिएगा।