Muskan Baby: मुस्कान बेबी का ये डांस वीडयो देख पागल हुई जनता, नोटों की हुई बारिश

 
Muskan Baby: मुस्कान बेबी का ये डांस वीडयो देख पागल हुई जनता, नोटों की हुई बारिश
WhatsApp Group Join Now

उत्सव का माहौल हो और कोई संगीत प्रतियोगिता न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. खासकर जब मंच पर किसी मुस्कुराते बच्चे जैसी मनमोहक मुस्कान हो तो माहौल और भी गुंजायमान हो जाता है।

दो साल पहले 'टोटल डांस' नाम के यूट्यूब चैनल ने मुस्कान बेबी का ऐसा शानदार वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो कहां का है और कार्यक्रम किस बारे में था, इस बारे में चैनल ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन वहां मौजूद लोगों और मंच पर बैठी महिलाओं के अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह समारोह हरियाणा के किसी बड़े गांव का है.

मुस्कान बेबी यहां काले सूट में परफॉर्म करने आई हैं। यहां वह सिंगर कमलजीत नीरू के बेहद मशहूर और सुपरहिट गाने 'सिट्टी ते सिटी' पर परफॉर्म कर रही हैं।

चार मिनट के इस वीडियो में हम देखते हैं कि जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है मुस्कान बेबी का उत्साह बढ़ता जाता है। कभी वह अपने हिप्स हिलाकर तो कभी अपने लुक से फैन्स को पागल कर रही हैं. वहीं, एक पल ऐसा आता है जब मुस्कान बेबी खुले बालों के साथ स्टेज पर बैठती हैं और अपने स्टाइल और एक्सप्रेशन से धमाल मचाती हैं.