Muskan Baby Dance Video: लाल रंग के टाइट सूट में मुस्कान बेबी ने किया ऐसा डांस, रातों रात वायरल हो गया Video
Muskan Baby Dance Video: एक समय था जब हरियाणा में केवल सपना चौधरी का ही जलवा हुआ करता था। लेकिन अब हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर्स है जो अपने डांस से हर किसी को मदहोश कर देती है। इनमें एक नाम मशहूर डांसर मुस्कान बेबी का भी है।
मुस्कान बेबी का डांस वीडियो वायरल
मुस्कान बेबी का एक नया डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। यूट्यूब पर मुस्कान के इस डांस को 2.2 मिलियन लोगों ने देखा है और सबने उनके डांस की तारीफ भी की है। वीडियो को दो साल पहले Pandit Rohtash Dj official Dance चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है।
लाल सूट में बेहद खूबसूरत लगी मुस्कान बेबी
इस वीडियों में आप देखेंगे मुस्कान बेबी किसी स्वागत कार्यक्रम में पहुंची है। लाल सूट में मुस्कान बेबी कहर ढा रही है। तभी स्टेज पर उनका धमाकेदार डांस शुरू होता है।
वीडियो बनाने लगे दर्शक
इस दौरान चकरघिन्नी की तरह मुस्कान अपनी कमर को ऐसे नचाती है कि देखने वाले बस देखते ही रह गए। मंच से दूर बैठे लोग तो उनपर लट्टू हो ही रहे थे। वहीं मंच पर बैठे दर्शक भी उनका वीडियो शूट करने लगते है। मुस्कान बेबी का ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।