Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी के ठुमके देख ताऊ हुए बेकाबू, करने लगे ऐसा काम, वायरल हो गया Video

हरियाणवीं डांसर मुस्कान बेबी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
 
मुस्कान बेबी के ठुमके देख ताऊ हुए बेकाबू, करने लगे ऐसा काम, वायरल हो गया Video
WhatsApp Group Join Now

Muskan Baby Dance: हरियाणवीं डांसर मुस्कान बेबी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जब भी वह स्टेज पर डांस करने के लिए पहुंचती है, उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहती है। 

इन दिनों मुस्कान बेबी का एक ऐसा ही धमाकेदार वीडियो तहलका मचा रहा है। वीडियो को Sonotek Ragni चैनल ने तीन महीने पहले ही शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है। नारंगी रंग के टाइट सूट में मुस्कान बेबी कहर ढा रही है। 

मुस्‍कान बेबी  इस वीडियो में हरियाणवी गाने 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर झूमकर डांस कर रही हैं। यह गाना दिग्‍गज सिंगर हरजीत दीवाना का है। उन्‍होंने ही इस गीत के बोल भी लिखे हैं। जबकि संगीत जीआर म्‍यूजिक का है।


बताया जा रहा है कि यह डांस वीडियो मार्च में आयोजित एक कार्यक्रम का है। स्‍टेज पर पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह आयोजन 24 मार्च को होली से एक दिन पहले 'होली मिलन समारोह' के तौर पर हुआ था। आयोजन का स्‍थ‍ल दिल्‍ली है।