Muskan Baby Dance: स्टेज पर उछल- उछलकर नाचने लगी मुस्कान बेबी, मूव्स देख बेकाबू हो गई भीड़

 
Muskan Baby Dance: स्टेज पर उछल- उछलकर नाचने लगी मुस्कान बेबी, मूव्स देख बेकाबू हो गई भीड़ 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणवीं डांसर मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए दर्शक बेताब रहते है। सोशल मीडिया पर भी मुस्कान बेबी के कई डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है। जिनमें मुस्कान बेबी की धमाकेदार पर्फामेंस दर्शकों का दिल जीत लेती है।  

"गज का घूंघट काढ चाली" गाने पर मुस्कान बेबी ने किया डांस 
इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में मुस्‍कान बेबी "गज का घूंघट काढ चाली" गाने में परफॉर्म कर रही हैं। सफेद रंग के सलवार सूट में मुस्‍कान बेबी की अदाएं दिलों पर छुरियां चलाने जैसी हैं। 

3 लाख पार हुआ डांस Video 
मुस्कान बेबी की खूबसूरती और कातिल अदाएं देख दर्शक भी मदहोश हो जाते है। स्टेज पर पसीने से तर होने के बावजूद मुस्कान बेबी का डांस चलता रहता है। कभी वह सिर पर चुन्नी रखकर ठुमके लगा रही है तो कभी चुन्नी को साइड में फेंककर बवाल मचा रही है। यूट्यूब पर मुस्कान बेबी का ये डांस वीडियो 'Shree krishna music studio' चैनल ने शेयर किया है, जिसे 3 साल में ही 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। मुस्कान बेबी के फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे है।  गया है।