Muskan Baby Dance: सफेद रंग का टाइट सूट पहन उछल- उछलकर नाचने लगी मुस्कान बेबी, स्टेज पर काटा बवाल, देखें Video
हरियाणवीं डांसर्स में सपना चौधरी के बाद किसी का नाम आता है, तो वो है मुस्कान बेबी। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते है।
Aug 26, 2024, 11:12 IST
WhatsApp Group
Join Now
Muskan Baby Dance: हरियाणवीं डांसर्स में सपना चौधरी के बाद किसी का नाम आता है, तो वो है मुस्कान बेबी। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते है। मुस्कान बेबी की रागनी और उनके स्टेज शोज के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचाते हैं।
इन दिनों मुस्कान बेबी का एक नया डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी "गज का घूंघट काढ चाली" गाने में परफॉर्म कर रही हैं। सफेद रंग के सलवार सूट में मुस्कान बेबी की अदाएं दिलों पर छुरियां चलाने जैसी हैं।
मुस्कान बेबी की खूबसूरती और कातिल अदाएं देख दर्शक भी मदहोश हो जाते है। स्टेज पर पसीने से तर होने के बावजूद मुस्कान बेबी का डास चलता रहता है। कभी वह सिर पर चुन्नी रखकर ठुमके लगा रही है तो कभी चुन्नी को साइड में फेंककर बवाल मचा रही है। यूट्यूब पर 'Shree krishna music studio' चैनल से शेयर किया गया है। जिसे 2 साल में ही 3 लाख लोग देख चुके है।