Haryanvi Hit Song: ‘चटक मटक’ गाने में सपना चौधरी ने किए ऐसे देसी मूव्स, एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है Video
Haryanvi Hit Song: हरियाणवीं डांस और गानों को लोग खूब पंसद करते है। यहीं वजह है कि किसी भी शादी या पार्टी में बिना हरियाणवीं गाना बजे रौनक नहीं आती। लोग शादियों में सबसे ज्यादा हरियाणवीं गानों पर थिरकते हुए नजर आते है।
'चटक मटक' गाने ने यूट्यूब पर मचाया बवाल
एक ऐसा ही हरियाणवीं गाना है जो इन दिनों लोगों की पहली पंसद बन गया है। इस गानें को लाखों, करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में व्यूज मिल चुके हैं। गाने का नाम चटक मटक है। इस गाने को सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है।
सपना चौधरी ने फिर जीता दर्शकों का दिल
इस गाने में सपना चौधरी अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत रही है। हरियाणवीं गाना चटक मटक तीन साल पहले रिलीज हुआ था। इस हरियाणवी गाने को रेणुका पंवर ने गाया था। गाने में सपना चौधरी डांस कर रही हैं।उनका देसी अंदाज देख हर कोई उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहा।
1.1 बिलियन में मिले व्यूज
ये गाना इतना वायरल हो गया कि इसे यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और इस पर मिलियन में लाइक्स भी मिल चुके है। यूट्यूब के अगर कमेंट सेक्शन में जाकर आप देखेंगे तो लोगों के कमेंट हैं कि वो साल 2024 में भी इस गाने को सुन रहे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं। रेणुका पंवार और सपना चौधरी के इस गाने के कंपोजर गुलशन म्यूजिक है और इसके लिरिक्स बिट्टू सोरखी के हैं और इस गाने के डयरेक्टर कुलदीप राठी हैं।