Haryanvi Dance Video: नीलम शर्मा ने किया ताबड़तोड़ डांस, लटके - झटके देख बेकाबू हुई भीड़

सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर नीलम शर्मा के वीडियो काफी वायरल होते रहते है।
 
नीलम शर्मा ने किया ताबड़तोड़ डांस, लटके - झटके देख बेकाबू हुई भीड़
WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर नीलम शर्मा के वीडियो काफी वायरल होते रहते है। उनके डांस के लाखों लोग दीवाने है। नीलम शर्मा के डास को देखने के लिए लाखों लोग भीड़ उमड़ पड़ती है। हाल ही में डांसर नीलम शर्मा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डांस देखने के लिए उमड़ पड़ती है भीड़
हरियाणवी गानों पर स्टेज पर चढ़कर डांस करने वाली छोरियों के भी खूब चर्चे होते हैं। इनका डांस देखने के लिए अगल-बगल के गांव से भी लोग आ जाते हैं। ये नहीं कि बस नौजवान बल्कि बूढ़े ताऊ से लेकर बच्चे और गांव की औरतें भी आती हैं।

चर्चित डांसर है नीलम शर्मा
इन्हीं में से एक हैं चर्चित डांसर नीलम शर्मा। उनके एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। लोगों को नीलम का डांस बहुत पसंद आता है। जब वो स्टेज पर खड़ी होकर अपनी अदाएं दिखाती हैं तो पूरा गांव झूम जाता है।

हरियाणवी गाने 'अलबेली तांगे वाली' बहुत हिट है। इसी पर नीलम ने अपनी कमर लचकाकर जादू चलाया है। उन्होंने भूरे रंग का सूट पहनकर जो कातिलाना डांस किया उसके तो क्या कहने।

 

उन्हें डांस करते देख एक ताऊ भी स्टेज के पास आकर मटकने लगे। इस गाने पर अब तक 101K मिलियन व्यूज आ चुके हैं। आइए दिखाते हैं इसका वीडियो।