Haryanvi Dance Video: कशिश चौधरी ने स्टेज पर दुपट्टा उतारकर किया झन्नाटेदार डांस, मूव्स देख बेकाबू हुई भीड़
कशिश चौधरी ने स्टेज पर दुपट्टा उतारकर किया झन्नाटेदार डांस, मूव्स देख बेकाबू हुई भीड़
Updated: Jul 4, 2024, 20:34 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर कशिश चौधरी का एक डांस वीडियो इंटनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में कशिश चौधरी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। उनका डांस देख दर्शक भी उनके दीवाने हो गए। डांस का वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है।
ये डांस वीडियो 'सोनाटेक रागनी' यूट्यूब चैनल ने 1 साल पहले ही शेयर किया है। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में कशिश बहुत लोकप्रिय हरियाणवी गीत 'मैं तेरी नचाई नाचू' पर प्रस्तुति दे रहे हैं।
राज मावर के गीत 'मैं तेरी नचाई नाचू' पर कशिश चौधरी की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। पाँच मिनट के इस डांस वीडियो में सबसे खूबसूरत पल तब आता है जब कशिश बेली डांस करना शुरू करती है। बता दें कि 'मैं तेरी नचाई नाचू' गीत के बोल राममेहर महाला ने लिखे हैं और राज मावर ने गाया है। संगीत आर. के. क्रू द्वारा तैयार किया गया था।