Haryanvi Dance: 'मुझको राणा जी माफ करना' गाने पर इस हसीना ने किया धमाकेदार डांस, मूव्स देख भीड़ बोली- गलती म्हारे से हो गई...

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर संजना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। संजना चौधरी पीले रंग का सूट पहन और घूंघट ओढ़कर धमाकेदार डांस किया है। इस वीडियो में संजना चौधरी कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही है।
मथुरा में हुए एक प्रोग्राम में जब बॉलीवुड के हिट गाने 'मुझको राणा जी माफ करना...' गाने पर संजना ने नागिन की तरह लोट-लोटकर डांस किया तो पब्लिक का दिल मचल गया। ये लड़की कोई और नहीं, संजना चौधरी है, जिसके गानों पर पूरी महफिल नाच उठती है।
संजना चौधरी के डांस से ही नहीं, उनकी खूबसूरती देख लोगों क नजरें उनपर से हट ही नहीं रही थीं। लोग भर-भरकर नोट उड़ाने लगे। कुछ तो बांस की बल्लियों पर चढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका।
इसके बाद संजना चौधरी ने स्टेज पर बैठे खास लोगों के साने ठुमके लगाए तो उन्होंने पैसे वारते हुए खूब नोट बरसाए। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 3.9 मिलियन लोग देख चुके हैं।