Haryanvi Dance: हरियाणवीं गाने पर इस लड़की का डांस देख बेकाबू हुई भीड़, स्टेज पर चढ़ने लगे बूढ़े, देखें Video

हरियाणवी गानों में आपने सपना चौधरी को धमाल मचाते हुए देखा होगा। 
 
हरियाणवीं गाने पर इस लड़की का डांस देख बेकाबू हुई भीड़, स्टेज पर चढ़ने लगे बूढ़े, देखें Video
WhatsApp Group Join Now

Haryanvi Dance: हरियाणवी गानों में आपने सपना चौधरी को धमाल मचाते हुए देखा होगा। मगर इन दिनों हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर्स अपना जलवा बिखेर रही है। इनके लाजवाब ठुमके देख लोग सपना चौधरी को भी एक पल के लिए भूल जाते है।

अब इस वीडियो को ही देख लीजिए। वीडियो में हरियाणवीं गाने पर एक लड़की बवाल मचाती हुई नजर आ रही है। डांस देखने के लिए वहां पर हजारों की भीड़ मौजूद है और स्टेज भी खचाखच भरा हुआ है। इस वीडियो में पायल चौधरी स्‍टेज पर कमरतोड़ डांस कर रही हैं। 

यूट्यूब पर 'सोनोटेक धमाका' चैनल ने बुधवार को ही इस डांस वीडियो को रिलीज किया है। है। बड़े से स्‍टेज पर गुलाबी रंग के प्रिंटेड सलवार-सूट में पायल चौधरी हैं और वह गजब का डांस कर रही हैं।

हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि यह कार्यक्रम कहां का है और कब का है। लेकिन इसे देखकर यही लगता है कि आयोजन हाल ही हरियाणा के किसी गांव में किया गया हैं। करीब साढ़े तीन मिनट के इस डांस वीडियो में पायल चौधरी की फुर्ती देखने लायक है।