Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर के मूव्स देख मचला ताऊ का मन, स्टेज पर चढ़कर सरेआम कर दी ऐसे हरकत

 
हरियाणवी गाने की धुन जब भी बजती है तो डांस करने के लिए पैर थिरकने लगते हैं। इन दिनों हरियाणवी डांसर का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में अनु चौधरी पीले और नीले सूट में धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।
WhatsApp Group Join Now

हरियाणवी गाने की धुन जब भी बजती है तो डांस करने के लिए पैर थिरकने लगते हैं। इन दिनों हरियाणवी डांसर का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में अनु चौधरी पीले और नीले सूट में धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।

जैसी ही अनु चौधरी ने  'सारा रौला पतली कमर का'पर डांस शुरु किया तो ताऊ जी पर भी डांस का नशा सिर चढ़कर बोलने लगा।

उधर अनु स्टेज पर गदर काट रही थीं और दूसरी तरफ ताऊ का तूफान थम नहीं रहा था। लोगों के हाथों में मोबाइल जहां अब तक डांस करने वाली लड़कियों को कैप्चर किया करते थे वहीं इस बार ढेर सारे कैमरे ताऊ की तरफ मुड़ गए।

इस स्टेजतोड़ डांस में अनु को टक्कर देते ताऊ को हर देखने वाला हैरान था, लेकिन दोनों में से कोई रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

हरियाणा की इस छोरी में भी खूब दम है, तभी तो गाने ने यूट्यूब पर बवाल काट रखा है। इस गाने को अब तक 5.9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सपना चौधरी के जाट सॉन्ग पर इनके डांस देखकर लोगों ने कहा- इस उम्र में इतना अच्छा डांस कैसे कर लेते हो जाऊ, किस चक्की का आटा खाते हो। लोगों ने कहा- ताऊ ने कमाल कर दिया, उनके डांस के सामने तो किसी और पर नजर ही न पड़ी।