Haryanvi Dance: हरियाणवीं गाने पर कशिश चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, नीले सूट में खूबसूरती देख दिल हार बैठे दर्शक
Haryanvi Dance Video: हरियाणवीं डांसर्स के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। अब इन दिनों हरियाणा की मशहूर डांसर कशिश चौधरी का एक धमाकेदार वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में कशिश ने स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही है। ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें Video...
नीले रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लगी कशिश चौधरी
सवा दो मिनट के इस वीडियो में हरियाणवी रागनी की यह मशहूर डांसर नीले रंग के सूट में गजब की अदा बिखेर रही हैं। स्टेज पर 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर कशिश अपना डांस शुरू करती है और पूरा गांव उनके साथ- साथ झूमने लगता है।
6 महीने पहले ही आया है कशिश का ये डांस वीडियो
उनकी इस परफॉर्म को देख आयोजन में मौजूद दर्शक जमकर तालियां बजा रहे हैं और शोर मचाने लगते है। इस वीडियो को 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने 6 महीने पहले ही शेयर किया है। कशिश के इस डांस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
बता दें कि कशिश चौधरी जिस गाने 'ठुमका लाख लाख' का पर डांस कर रही हैं, वह एक सुपरहिट हरियाणवी गाना है, जिसे दिग्गज सिंगर हरजीत दीवाना ने गाया है। हरजीत ने ही इस गाने के बोल भी लिखे हैं, जबकि इसका संगीत 'जीआर म्यूजिक' ने कम्पोज किया है।