Haryanvi Dance: गुलाबी साड़ी में लड़की ने ऐसी मटकाई पतली कमरिया, जबरदस्त ठुमके देख छूटे लोगों के पसीने

 गुलाबी साड़ी में लड़की ने ऐसी मटकाई पतली कमरिया, जबरदस्त ठुमके देख छूटे लोगों के पसीने
 
 Haryanvi Dance: गुलाबी साड़ी में लड़की ने ऐसी मटकाई पतली कमरिया, जबरदस्त ठुमके देख छूटे लोगों के पसीने
WhatsApp Group Join Now
Haryanvi Dance: हरियाणवी गानों की बात ही अलग है। जब भी हरियाणवी गाने बजते हैं पैर थिरकना आम बात है। सोशल मीडिया पर हरियाणवी गानों की वीडियोज वायरल होती रहती है। इन दिनों एक लड़की का हरियाणवी गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

अशोक देसवाल और अंजली के पॉपुलर हरियाणवी गाने 'दिल की धड़कन' पर यह डांस कवर नीलू मौर्या ने शेयर किया है। उन्‍होंने बीते साल अगस्‍त महीने में यह डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 12 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

वीडियो में नीलू घर की छत पर गुलाबी साड़ी और चमकदार चोली में गाने में ठुमके लगा रही हैं। उनका डांस देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। किसी ने लिखा है कि इस गाने पर उन्‍होंने ऑरिजनल से भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। जबकि कोई लिख रहा है कि अगली बार शादी में वह भी ऐसी की परफॉर्मेंस देना चाहेंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि नीलू मौर्या ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। तब से अब तक वह 261 डांस वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। उनके इस चैनल को 1.73 म‍िल‍ियन यूजर्स यानी 17 लाख 30 हजार से अध‍िक यूजर्स फॉलो करते हैं।