Dance Video: 'घुंघरू टूट जाएगा' गाने पर सपना चौधरी को भी टक्कर देती नजर आई ये लड़की, खूब देखा जा रहा डांस का VIDEO

 
Dance Video: 'घुंघरू टूट जाएगा' गाने पर सपना चौधरी को भी टक्कर देती नजर आई ये लड़की, खूब देखा जा रहा डांस का VIDEO
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) के डांस(Dance) का हर कोई दीवाना है। सपना का डांस ही नहीं उनके गानें(Song) भी दर्शकों को काफी पसंद आते है। खासकर लड़कियां सपना के गानों पर खूब डांस करती नजर आती है।

इसी बीच एक वीडियो यूट्यूब पर काफी छाया हुआ है। इसमें एक लड़की सपना के गाने पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में आप देखेंगे लड़की अपने घर की छत पर क्रीम कलर का लहंगा पहनकर सपना चौधरी की तहत धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।

इस लड़की ने 'घुंघरू टूट जावेगा' गाने पर ठुमके लगाती दिख रही है। ठुमकों के साथ-साथ लड़की की अदाएं भी दिल पर छुरियां चला रही है। इस वीडियो को  'डांस विद अलीशा' नाम के यूट्यूब चैनल पर 2 साल पहले शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 16 मिलियन यानी 1.6 व्यूज मिल चुके हैं। 

यहां देखिए Dance Video...

कौन है ये लड़की, जिसने सपना चौधरी को भी दे दी टक्कर?
इस वीडियो में जो लड़की डांस करती दिख रही है उसका नाम अलीशा है। अलीशा का खुद का यूट्यूब चैनल है। वह डांस करके रील्स और वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करती है। अलीशा काडांस देख यूजर्स का कहना है कि वह तो सपना चौधरी से बढ़िया डांस कर रही है। 

अलीशा का डांस देख क्या बोले यूजर्स
अलीशा के डांस मूव्स देख लोगों ने भी काफी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'पहली बार देखा आपका डांस, और मैं फैन हो गया।' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं तो आपका डांस देख मंत्रमुग्ध हो गया। बेस्ट डांस।' एक और कमेंट है, 'आपके डांस का कोई तोड़ नहीं, आपकी ब्यूटी का कोई जोड़ नहीं। आप सच में डांस क्वीन हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जितनी खूबसूरत आप है.. उतना ही खूबसूरती से आप इस गाने पर डांस किया है.. बहुत खूब।'