Punjabi Cinema Top 5 Actresses: पंजाबी सिनेमा की इन हिरोइन के विदेशों तक है फैन, अदाकारी के संग कमाई में भी देती है बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर

 
Punjabi Cinema Top 5 Actresses: पंजाबी सिनेमा की इन हिरोइन के विदेशों तक है फैन, अदाकारी के संग कमाई में भी देती है बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर
WhatsApp Group Join Now

पैन इंडिया सिनेमा पर बहस तो बदस्तूर जारी रहेगी. लेकिन सिनेमा की दर्शकों के बीच ना बाउंड्री थी और ना रहेगी. अकसर ही अलग-अलग भाषा की फिल्मों को डबिंग कर देखा जाता रहा है. आपको बता दें कि पॉलीवुड के नाम से जाना जाने वाला पंजाबी सिनेमा भी टैलेंटेड एक्ट्रेसेज से भरा हुआ है.

पंजाब की पांच बेस्ट एक्ट्रेस

पंजाब और बॉलीवुड के कोलेबोरेशन तो अकसर ही होते आए हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इन फिल्मों और वीडियोज में दिखने वाली पंजाबी एक्ट्रेस, जिनके एक लुक के आप दीवाने हो जाते हैं, वो कितनी फीस लेती हैं. आपको बता दें कि पॉपुलैरिटी में ये किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं. जानें कौन हैं पॉलीवुड की टॉप 5 एक्ट्रेस...

नीरू बाजवा

'तू लॉन्ग मैं इलाइची...तेरे पीछे हां जी हां जी', हो ही नहीं सकता कि आपने ये गाना ना सुना हो. बेस्ट पंजाबी एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे पहला नाम है नीरू बाजवा का और इस गाने में नीरू गजब की सुंदर लग रही थीं. नीरू की पॉपुलैरिटी हर जगह है. फिल्में तो इनके नाम से ही चल जाती हैं. नीरू ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया. नीरू बाजवा एक फिल्म के एक से दो करोड़ तक चार्ज करती हैं, वहीं उनकी नेट वर्थ 111 करोड़ की है.

सोनम बाजवा

बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में दूसरा नाम आता है सोनम बाजवा का. पंजाब की इस बोल्ड एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी सिर्फ पॉलीवुड तक ही नहीं तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी खूब है. वैसे तो एक्ट्रेस को पॉलीवुड में अभी ज्यादा टाइम नहीं हुआ है लेकिन सरदार जी, पंजाब 1984 जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी सोनम भी एक फिल्म के लिए करोड़ों में चार्ज करती हैं. सोनम की नेट वर्थ 5 करोड़ तक की है.

सरगुन मेहता

सरगुन मेहता एक हाउसहोल्ड नेम हैं, पॉलीवुड में सरगुन ने हिट फिल्मों के साथ-साथ कई म्यूजिक वीडियो भी किए हैं. सरगुन मेहता भी एक फिल्म के लिए एक करोड़ तक चार्ज करती हैं, वहीं म्यूजिक वीडियो के लिए 20 से 25 लाख तक की फीस लेती हैं. उनकी नेट वर्थ 50 करोड़ तक की है.

सिमी चहल

सिमी चहल की पंजाब की फैन फॉलोइंग जितनी जबरदस्त है उतनी ही उनकी फीस भी. एक्ट्रेस एक फिल्म के 5 से 6 करोड़ चार्ज करती हैं. मंजे बिस्त्रे 1-2, चल मेरा पुत, भज्जो वीरों वे जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस की नेट वर्थ लगभग 125 मिलियन की बताई जाती है. सिमी की फिल्में अकसर ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ती हैं.

मैन्डी ठक्कर

यूं तो मैंडी ठक्कर का जन्म ब्रिटेन में हुआ था लेकिन पॉलीवुड में उन्हें सही पहचान मिली. मैंडी ने 2010 में पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ पॉलीवुड में कदम रखा था. पहली फिल्म से ही उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया था. मैंडी ने लुकण मिची, मिर्जा-दि अनटोल्ड स्टोरी और सरदार जी जैसी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनकी फीस के बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं है लेकिन उनकी नेट वर्थ 1.5 मिलियन की है.

(Photo credits : Instagram)