UPSC Success Story: ग्रेजुएशन के बाद 2 साल की UPSC की तैयारी, पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम, पढ़ें सफलता की कहानी

यूपीएससी परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने इस यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप किया है।
 
ग्रेजुएशन के बाद 2 साल की UPSC की तैयारी, पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम, पढ़ें सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now

UPSC Success Story: यूपीएससी परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने इस यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप किया है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इस परीक्षा में डोनुरू अनन्या रेड्डी ओवरऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर और महिाल टॉपर्स में पहले स्थान पर है।

UPSC CSE 2023: How Telangana's Ananya Reddy, AIR 3 and youngest among Top  20, cracked it in her first attempt - The Economic Times

यूपीएससी सरकारी रिजल्ट 2023 में टॉप भले ही पुरुष उम्मीदवार ने किया है लेकिन इस साल भी महिला उम्मीदवारों का दबदबा कायम है. यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2023 में टॉप 10 में 6 नाम महिलाओं के हैं. इसमें डोनुरू अनन्या रेड्डी ओवरऑल थर्ड टॉपर और महिलाओं में टॉप पर हैं. अनन्या ने कई इंटरव्यू में मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली को अपनी प्रेरणा बताया है. जानिए डोनुरू अनन्या रेड्डी ने कहां से की पढ़ाई और कैसे पास की यूपीएससी परीक्षा.

Ananya Reddy, who secured all-India rank 3 in UPSC, studied 12 to 14 hours  a day

Donuru Ananya Reddy UPSC: सबसे कम उम्र की टॉपर
डोनुरू अनन्या रेड्डी ने यूपीएससी रिजल्ट 2023 में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वह टॉप 20 में सबसे कम उम्र की सफल अभ्यर्थी हैं. तेलंगाना की रहने वाली अनन्या रेड्डी ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. उन्होंने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उनके दादाजी ने उन्हें सिविल सर्विस के बारे में बताया था और तब से ही वह आईएएस अफसर बनने का सपना देखने लगी थीं.

Donuru Ananya Reddy UPSC: अनन्या रेड्डी ने कहां से की पढ़ाई?
डोनुरू अनन्या रेड्डी तेलंगाना के छोटे से गांव पोन्नाकल से ताल्लुक रखती हैं. वह अपने खानदान की पहली लड़की हैं, जो यूपीएससी परीक्षा पास कर सरकारी अफसर बनने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से भूगोल में ग्रेजुएशन किया है. उनके पिता बिजनेसमैन और मां होममेकर हैं. अनन्या रेड्डी ने 2021 में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद 2 सालों तक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली.