Success Story: रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC एग्जाम, 14वीं रैंक हासिल कर बनी IAS अफसर

 
Success Story: रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC एग्जाम, 14वीं रैंक हासिल कर बनी IAS अफसर 
WhatsApp Group Join Now

UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने के लिए कई लोग आखिरी अटेम्प्ट तक प्रयास करते हैं। रात दिन की मेहनत के बावजूद इस कठिन परीक्षा में कुछ ही लोगों को सफलता मिल पाती है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अफसर के बारें में बताने वाले है, जिन्होंने हर दिन सिर्फ 4- 5 घंटे पढ़ाई कर इस परीक्षा को टॉप किया और IAS अधिकारी बनी। 

2017 में क्लियर किया था यूपीएससी 
मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली डॉ. नेहा जैन साल 2017 में यूपीएससी क्लियर करके आईएएस अधिकारी बनी। उनके माता-पिता पीके जैन और मंजूलता जैन एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। 

IAS बनने के लिए छोड़ी नौकरी 
नेहा ने एनके बागरोडिया पब्लिक स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होनें मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज से डेंटिस्ट्री में डिग्री हासिल की। नेहा ने ओबेरॉय डेंटल क्लिनिक में डेंटल कंसल्टेंट के तौर पर भी काम किया और एक डेंटिस्ट के रूप में सफल करियर बनाया। 

जॉब के साथ- साथ की यूपीएससी की तैयारी 
लेकिन इसी बीच नेहा ने आईएएस बनने का मन बना लिया और UPSC क्लियर करने का फैसला किया। अपनी डेंटिस्ट की जॉब के साथ ही नेहा UPSC की तैयारी भी करने लगी। जॉब के साथ- साथ नेहा ने अपनी पढ़ाई को भी अच्छी तरह से मैनेज किया। 

इतने घंटे पढ़ाई करती थी IAS नेहा जैन 
नेहा जैन हर दिन करीब 4-5 घंटे पढ़ाई करती थीं, इस दौरान वे पूरी तरह पढ़ाई के लिए समर्पित रहती थीं। उन्होनें यूपीएससी के लिए काफी मेहनत की। साल 2017 में नेहा की मेहनत रंग लाई। उन्होनें अपनी इसी रणनीति से  यूपीएससी में ऑल इंडिया 14वीं रैंक हासिल किया और IAS अफसर बनी।