Success Story : हादसे में गवां दिए पैर और एक हाथ, पढ़ाई का नहीं छोड़ा साथ, हासिल किया बड़ा मुकाम, जानिए कौन है ये शख्स
Suraj Tiwari Success Story : कहते हैं अगर हम कोई भी काम करने की ठान ले तो हमे कोई भी वो काम करने से रोक नहीं सकता है। चाहे कितनी भी बाधाएं आये हम उस काम को करने के बाद ही दम लेते हैं।
एक ऐसे ही शख्स की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिनका नाम है सूरज तिवारी। सूरज तिवारी मैनपुरी के रहने वाले हैं। उन्होंने IAS की परीक्षा पास की है। इनके ना पैर है ना एक हाथ। दूसरे हाथ में दो उँगलियाँ है।
सूरज एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता दर्जी का काम करते हैं। सूरज यूपीएससी परीक्षा पहले अटेम्पट में पास की है। उन्हें 917 रैंक मिली है।
साल 2017 में उनके साथ एक भयानक हादसा हुआ। सूरज का ट्रेन एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उन्होंने अपने दोनों पैर और एक हाथ और दूसरे हाथ की दो अंगुलियां खो दिया।
हालांकि उन्होंने कभी कमजोर आर्थिक स्थिति और अपनी दिव्यांगता को अपनी मंजिल के रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया और आईएएस बन मुकाम हासिल कर लिया।