Success Story : हरियाणा के सिरसा जिले की कोमल गर्ग बनी IPS अफसर, कड़ी मेहनत से हासिल मुकाम, जाने इनकी कहानी
Success Story : UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में हरियाणा के कई युवाओं ने उपलब्धि हासिल की है। जिसमे से एक सिरसा की बेटी कोमल गर्ग को यूपीएससी की परीक्षा में 221वाँ रैंक प्राप्त किया है।
इसी परीक्षा में हरियाणा के सिरसा जिले की बेटी कोमल गर्ग का सिलेक्शन IPS (आईपीएस) पद के लिए हुआ है। जिसके बाद परिवार में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। कोमल गर्ग ने अपनी कड़ी मेहनत ये मुकाम आज हासिल किया है। और सभी के लिए एक प्रेरणादायक बनी है।
कोमल की पढ़ाई Sirsa से ही शुरू हुई थी। Sirsa के अग्रसेन स्कूल में 12वीं तक की स्टडी रही। इसके बाद 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास की। इसके साथ ही 2022 में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से MA की परीक्षा पास की है। कोमल का जन्म 6 अक्टूबर 1999 में Sirsa में ही हुआ है।
परिवार के लोगों को शुरू से ही अपनी बेटी के कामयाब होने की पूरी पूरी संभावना थी जिसका नतीजा आज परिवार के सामने है। कोमल का परिवार मिडल क्लास फॅमिली से तालुकात रखता है। कोमल की एक बहन और एक भाई है। बड़ी बहन CA है जिसकी शादी हो चुकी है। छोटा भाई MBBS कर रहा है।
Sirsa की कोमल गर्ग ने बताया कि मुझे शुरू से ही पढ़ने का शौंक था दिन और रात्रि में 10 से 12 घंटे की पढ़ाई किया करती है। बारहवीं तक की पढ़ाई Sirsa के बेगू रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल में की। Graduation दिल्ली से की और पोस्ट ग्रेजूएशन इग्नू से की। इसके बाद एक वर्ष तक ऑनलाइन तैयारी की।
उन्होंने बताया कि प्रथम बार में UPSC का प्री इग्जाम क्लीयर नहीं हुआ। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। परिवारजनों ने भी पूरा सहयोग दिया और तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इसी का परिणाम है कि आज उसने UPSC क्लीयर किया है और देशभर में उसका 221वां रैंक आया है। कोमल ने कहा कि पिता संजय गर्ग ने हमेशा IPS बनने के लिए प्रेरित किया। अध्यापकों व परिजनों को अपनी उपलब्धि का श्रेय दिया है।
कोमल की पढ़ाई Sirsa से ही शुरू हुई थी। Sirsa के अग्रसेन स्कूल में 12वीं तक की स्टडी रही। इसके बाद 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास की। इसके साथ ही 2022 में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से MA की परीक्षा पास की है। कोमल का जन्म 6 अक्टूबर 1999 में Sirsa में ही हुआ है।
परिवार के लोगों को शुरू से ही अपनी बेटी के कामयाब होने की पूरी पूरी संभावना थी जिसका नतीजा आज परिवार के सामने है। कोमल का परिवार मिडल क्लास फॅमिली से तालुकात रखता है। कोमल की एक बहन और एक भाई है। बड़ी बहन CA है जिसकी शादी हो चुकी है। छोटा भाई MBBS कर रहा है।
Sirsa की कोमल गर्ग ने बताया कि मुझे शुरू से ही पढ़ने का शौंक था दिन और रात्रि में 10 से 12 घंटे की पढ़ाई किया करती है। बारहवीं तक की पढ़ाई Sirsa के बेगू रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल में की। Graduation दिल्ली से की और पोस्ट ग्रेजूएशन इग्नू से की। इसके बाद एक वर्ष तक ऑनलाइन तैयारी की।
उन्होंने बताया कि प्रथम बार में UPSC का प्री इग्जाम क्लीयर नहीं हुआ। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। परिवारजनों ने भी पूरा सहयोग दिया और तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इसी का परिणाम है कि आज उसने UPSC क्लीयर किया है और देशभर में उसका 221वां रैंक आया है। कोमल ने कहा कि पिता संजय गर्ग ने हमेशा IPS बनने के लिए प्रेरित किया। अध्यापकों व परिजनों को अपनी उपलब्धि का श्रेय दिया है।