Success Story: UPSC के लिए दो साल तक फोन से बनाई दूरी, बिना कोचिंग बनीं इनकम टैक्स ऑफिसर, पढ़े सक्सेस स्टोरी

अपने सपनों को हर कोई पूरा करना चाहता है। लेकिन ये राह इतनी आसान नहीं होती, सपनो को पूरा करने के लिए इंसान को लगातार प्रयास और मेहनत करती पड़ती है।
 
UPSC के लिए दो साल तक फोन से बनाई दूरी, बिना कोचिंग बनीं इनकम टैक्स ऑफिसर, पढ़े सक्सेस स्टोरी
WhatsApp Group Join Now

Success Story: अपने सपनों को हर कोई पूरा करना चाहता है। लेकिन ये राह इतनी आसान नहीं होती, सपनो को पूरा करने के लिए इंसान को लगातार प्रयास और मेहनत करती पड़ती है। साथ ही कई ऐसी चीजों का त्याग भी करना पड़ता है, जो जरूरी होती है।

Meet IRS Purvi Nanda, Who Cracked UPSC Without Coaching And Through  Self-study - News18


कौन है पूर्वी नंदा ? 

कुछ ऐसी ही कहानी है पूर्वी नंदा की। बिना कोचिंग UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास करने वाली पूर्वी ने अपनी मेहनत पर मुकाम हासिल किया। इस बीच उन्होनें फोन से भी दूरी बना ली। यूपीएससी क्रैक करके IRS अफसर बनने वाली पूर्वी नंदा मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर जिले की रहने वाली है। उनकी स्कूली पढाई उद्यपूर के ही सेंट मेरी स्कूल से हुई। बचपन से ही पढ़ने में वह काफी होनहार थी। 12वीं के बाद पूर्वी ने साल 2019 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से LLB  की डिग्री हासिल की। 

IRS officer Purvi Nanda's triumph: UPSC success through self-study and  unconventional grit


फोन से बनाई दूरी, बिना कोचिंग पास किया UPSC 

इस बीच पूर्वी ने UPSC की परीक्षा देने का मन बना लिया। पूर्वी बताती है कि वकालत करने के बाद उनका मन सिविल सर्विस का हुआ और उन्होनें यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। 

दो साल फोन से दूर, घर पर पढ़कर बनीं इनकम टैक्स ऑफिसर – TV9 Bharatvarsh

पूर्वी ने यूपीएससी की परीक्षा के लिए कभी कोई कोचिंग नहीं ली। वो बताती है कि UPSC के लिए उन्होनें फोन को भी छोड़ दिया। दो साल तक उन्होनें फोन से दूरी बनाए रखी और रात दिन यूपीएससी के लिए मेहनत करती रही। साल 2020 में उन्होनें यूपीएससी पास किया और 224वीं रैंक हासिल की। पूर्वी को उनके रैंक के अनुसार IRS कैडर मिला। पूर्वी नंदा अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में तैनात है।