School Closed: नोटिस जारी, भारी सर्दियों के कारण 8वीं तक के स्कूल बंद

 
नोटिस जारी, सर्दियों के कारण 8वीं तक के स्कूल बंद
WhatsApp Group Join Now
School Closed: देश में लगातार शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड इतनी है कि देश में लगातार अलर्ट जारी हो रहे है. इसी को लेकर जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है। यह अवकाश इस बार आठवीं तक के बच्चों के लिए होगा. इसके तहत  सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय में  20 जनवरी तक अवकास रहेगा. 

शीतलहर की संभावना को देखते हुए आगरा के जिलाधिकारी ने सभी बोर्डों के आठवीं तक के विद्यालयों का 20 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोड ने बताया कि आदेश के मुताबिक सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी को बंद रहेंगे। 19 जनवरी का रविवार है। ऐसे में स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे। अवकाश की सूचना स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी होगी। इस दौरान अगर विद्यालय संचालित मिले तो  कार्रवाई की जाएगी।