Revised PGT Syllabus: हरियाणा शिक्षा विभाग ने कर दिया यह काम, अब भावी पीजीटी शिक्षकों को शून्य से करनी होगी तैयारी शुरु, जल्द जान लें डिटेल्स

शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर है।
 
Revised PGT Syllabus
WhatsApp Group Join Now

Revised PGT Syllabus: शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर है। अब भावी पीजीटी शिक्षको को पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए शून्य से तैयारी करनी पड़ेगी ,क्योकि एचपीएससी ने इसका सिलेबस बदल दिया है।

जानकारी के लिए बता दें की  हरियाणा शिक्षा विभाग ने शेष हरियाणा  कैडर और मेवात कैडर में शिक्षा विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) की भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगे थे। 

इन विभिन्न विषयो पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों ने  27 नवंबर से 01 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भरें थे । अब इसकी परीक्षा के लिए सिलेबस चेंज कर दिया है। 
 
यह थी सम्बंधित जानकारी 

भर्ती संगठन एचपीएससी
पद का नाम पीजीटी
कुल पोस्ट 4476
अंतिम तिथि 01 जनवरी 2023
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @Hpsc.Gov.In
नौकरी स्थान हरियाणा

यह थी आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन फॉर्म 21 नवंबर 2022 से शुरू
फॉर्म की अंतिम तिथि 01 जनवरी 2023
परीक्षा की तारीख जल्द ही अपडेट की गई

यह था आवेदन शुल्क 

जनरल (पुरुष) / अन्य राज्य (पुरुष) रुपये। 1000/-
जनरल (महिला) / अन्य राज्य (महिला) / एससी / बीसीए / बीसीबी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस रुपये। 250/-
पीएच/पीडब्ल्यूडी (एचआर) रु. 0/-
शुल्क भुगतान मोड ऑनलाइन

यह थी आयु सीमा

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18-42 वर्ष है। आयु की गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 1.1.2022 है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी

यह था एचपीएससी टीजीटी भर्ती विवरण

योग्यता: स्नातकोत्तर (पीजी) + बी.एड. + एचटीईटी योग्य
पद का नाम आरओएच रिक्ति मेवात रिक्ति
पीजीटी कॉमर्स 180 7
पीजीटी कम्प्यूटर साइंस 1633 78
पीजीटी ललित कला 580 17
पीजीटी इतिहास 220 53
पीजीटी मैथ्स 250 65
पीजीटी म्यूजिक 80 3
पीजीटी शारीरिक शिक्षा 680 45
पीजीटी राजनीति विज्ञान 240 47
पीजीटी बायोलॉजी 60
पीजीटी रसायन 38
पीजीटी अर्थशास्त्र 7
पीजीटी अंग्रेजी 73
पीजीटी भूगोल 1
पीजीटी हिंदी 70
पीजीटी होम साइंस 1
पीजीटी फिजिक्स 24
पीजीटी मनोविज्ञान 1
पीजीटी समाजशास्त्र 2
पीजीटी उर्दू 21

यह रहेगी चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक लिखित परीक्षा (योग्यता)
मुख्य लिखित परीक्षा (87.5% वेटेज)
साक्षात्कार (12.5% वेटेज)
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण

 ये थी एचपीएससी पीजीटी पद फॉर्म भरने का तरीका 

एचपीएससी पीजीटी रिक्ति अधिसूचना 2022 से पात्रता की जांच करें
नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट Www.Hpsc.Gov.In पर जाएं
आवेदन पत्र भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
शुल्क भुगतान करें
आवेदन पत्र प्रिंट करें