Navodaya School Admission: 5वीं के बाद नवोदय स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं अपना बच्चा, तो जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन

Navodaya School Admission: अगर आप अपने बच्चों को दाखिला नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो आज से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
ये रजिस्ट्रेशन छठी कक्षा में दाखिले के लिए किए जाएंगे। आप नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जाकर अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 16/09/2024 है। वहीं बच्चों का एग्जाम 18 जनवरी 2025 को होगा। आइए जानते हैं कि नवोदय विद्यालयों में दाखिला कराने की क्या शर्ते हैं।
ये है नवोदय विद्यालयों की विशेषताएं
-हरियाणा के हर जिले में सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय है।
-बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग होस्टल
-निःशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन की व्यवस्था होती है।
-नवोदय विद्यालयों में खेलकूद को भी प्रोत्साहन दिया जाता है।
-इन स्कूलों में एनसीसी स्काउट्स एवं गाइड्स और एनएसएस की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
एडमिशन के लिए ये है जरूरी
-विद्यार्थी जिस जिले का निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी जिले में स्थित सरकारी/ सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवीं की हो।
- सरकारी / सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 3,4 और 5 में पूर्ण शैक्षणिक सत्र अध्ययन किया हो और पांचवी का रिजल्ट हो।
-वहीं छात्र की उम्र 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए।
इन्हें एडमिशन में मिलेगी छूट
-एक जिले में कम से कम 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों से भरी
जाएगी।
-भारत सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा।
-वहीं न्यूनतम एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए रिजर्व हैं।