IAS Pooja Gupta : मां की वर्दी से इंस्पायर हो पहले IPS और फिर आईएएस बनी बेटी, इस तरह हासिल किया मुकाम, जानिए इस अफसर की सफलता की कहानी

 
 IAS Pooja Gupta : मां की वर्दी से इंस्पायर हो पहले IPS और फिर आईएएस बनी बेटी, इस तरह हासिल किया मुकाम, जानिए इस अफसर की सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now

IAS Pooja Gupta Success Story: यदि व्यक्ति अपने जीवन में कोई लक्ष्य तय कर लेता है तो वह किसी भी हालत में उससे समझौता करने को तैयार नहीं होता। इसके लिए फिर चाहे उसे कितना ही हार्ड वर्क क्यों न करना पड़े। वहीं आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी कहेंगे की मेहनत और लगन हो तो ऐसी। 

UPSC topper success story dental doctor pooja gupta who first became IPS  then got IAS in 2020 civil exam result, पूजा गुप्ता: सब इंस्पेक्टर मां की  IPS बेटी बनी IAS अधिकारी, UPSC

ये कहानी है दिल्ली पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर रेखा गुप्ता की बेटी पूजा गुप्ता की। जी हां, यह वही पूजा गुप्ता है जिहोंगे UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में AIR 42 हासिल कर यह दिखा दिया कि एक बार टारगेट सेट होने पर इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है।  

बता दें कि आईएएस पूजा गुप्ता ने 12वीं के बाद मेडिकल की पढ़ाई की थी लेकिन उन्हें आईएएस अफसर बनना था। पूजा गुप्ता डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ ही UPSC की भी तैयारी करती रही और पूजा ने पहले अटेंप्ट में ही UPSC का इतना टफ एग्जाम क्लियर कर लिया और आईपीएस अफसर बनी। जबकि पूजा के दादाजी का सपना था कि उनकी पोती IAS अफसर बनें। 

IAS Officer Pooja Gupta Success Story: Daughter of Police ASI mother  secured AIR 42, become IPS and than IAS | मां हैं दिल्ली पुलिस में SI, बेटी  पहले बनी IPS अफसर; फिर

IPS बनने के बाद भी पूजा ने अपने हार्ड वर्क को नहीं छोड़ा और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई। उन्होने UPSC 2020 में  42वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना साकार किया। बता दें कि IAS पूजा गुप्ता के परिवार में उनकी मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कि पोस्ट पर तैनात हैं। जबकि उनके पिता एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। 

अपनी मां की वर्दी से पूजा बहुत इंस्पायर थीं और इसी कारण वह सिविल सर्विस एग्जाम देना चाहती थी। पूजा ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में अपने पहले ही अटेंप्ट में ऑल इंडिया रैंक 147 रैंक हासिल किया था।  

UPSC IAS Success Story IAS Pooja Gupta UPSC Success Story | ​IAS Success  Story: IAS बनने के लिए पूजा ने की कड़ी मेहनत, इस तरह की परीक्षा की तैयारी

पूजा ने एग्जाम को कैसे क्रैक किया इस पर बात करते हुए उन्होने कहा कि शुरुआत में वह इंटरनेट से ही पढ़ाई कर रही थी। यूट्यूब पर बहुत से टॉपर्स के वीडियो दिखती थी। जिससे उन्हें अपनी तैयारी के लिए काफी मदद मिल जाती थी। वह पूरी तरह से एनसीईआरटी की किताबों और अखबारों पर ही निर्भर थी। लेकिन इन सब के दौरान पूजा ने कभी हार नहीं मानी।