IAS Garima Agrawal: सिर्फ 1 बार नहीं बल्कि दो बार क्रैक किया UPSC एग्जाम, पहले बनीं IPS फिर बनीं IAS अफसर, पढ़ें स्कसेस स्टोरी

यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
 
 सिर्फ 1 बार नहीं बल्कि दो बार क्रैक किया UPSC एग्जाम, पहले बनीं IPS फिर बनीं IAS अफसर, पढ़ें स्कसेस स्टोरी
WhatsApp Group Join Now

IAS Garima Agrawal: यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको एसी आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार यूपीएससी क्रैक किया है।

IAS Love Story: विदेश की नौकरी छोड़ बनीं IPS, फिर IAS में हो गया सेलेक्शन,  कॉलेज फ्रेंड से कर ली शादी - Garima agrawal ias love story husband pallav  tinna met in

ऐसा रहा पढ़ाई से सरकारी नौकरी तक का सफर
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वालीं गरिमा का जन्म एक बिजनेस फैमिली में हुआ था. गरिमा ने सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की है. उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 89 प्रतिशत और 12वीं में 92 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे.12वीं के बाद गरिमा अग्रवाल ने जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा क्लियर कर ली.

 

ias success story garima agrawal cracked upsc two times and got ias in  second attempt - पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर बनीं IPS और अगली कोशिश में  IAS बन गईं गरिमा

इसके बाद आईआईटी हैदराबाद में दाखिला लेकर बीटेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद गरिमा को जर्मनी स्थित एक कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने यहां जॉब करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई.  विदेश जाकर भी देश के लिए कुछ करने का जज्बा उन्हें वापिस भारत ले आया. इसके बाद गरिमा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने का फैसला लिया और तैयारी में जुट गईं. 

 

IAS Officer Garima Agrawal Success Story, IITian and done internship in  Germany, become IPS and then IAS | इंजीनियरिंग के बाद जर्मनी में इंटर्नशिप,  लेकिन नहीं की नौकरी; ऐसे बनीं IPS और

पहली बार में यूपीएससी की परीक्षा में हुईं सफल
यह गरिमा की मेहनत और प्रतिभा ही थी जो उन्होंने पहले अटैम्प्ट में ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. उन्होंने यूपीएससी के पहले प्रयास में ही 240वीं रैंक हासिल की. इसके साथ ही हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में उकनकी आईपीएस ट्रेनिंग शुरू हो गई, लेकिन गरिमा इतनी बड़ी उपलब्धि से भी संतुष्ट नहीं हुई, क्योंकि उनका लक्ष्य अभी अधूरा था. गरमा आईएएस अफसर ही बनना था. आईपीएस ट्रेनिंग के साथ ही अगले अटैम्प्ट की तैयारी पर फोकस करना शुरू कर दिया. 

 

दूसरे अटैम्प्ट में 40वीं रैंक
गरिमा अग्रवाल पुलिस अफसर की ट्रेनिंग के साथ ही एक बार फिर यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास की. आखिरकार उन्होंने दूसरे अटैम्प्ट में 40वीं रैंक हासिल की और उन्हें आईएएस कैडर मिल गया. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा का दूसरा अटेंप्ट साल 2018 में दिया था. मसूरी स्थित LBSNAA में आईएएस ट्रेनिंग हासिल कर वह वह 2019 बैच की आईएएस ऑफिसर बन गईं. फिलहाल, आईएएस गरिमा तेलंगाना में असिस्टेंट जिला मजिस्ट्रेट हैं. 

IAS Love Story: विदेश की नौकरी छोड़ बनीं IPS, फिर IAS में हो गया सेलेक्शन,  कॉलेज फ्रेंड से कर ली शादी - Garima agrawal ias love story husband pallav  tinna met in


लव लाइफ 
आईएएस गरिमा के पति पल्लव टिन्ना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. जानकारी के मुताबिक पल्लव ने भी IIT हैदराबाद से बीटेक किया है. गरिमा और पल्लव ने साल 2021 में शादी रचाई थी. गरिमा अक्सर अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर फोटो साझा करती रहती हैं.

सक्सेस मंत्रा
आईएएस गरिमा अग्रवाल के मुताबिक यूपीएससी प्रीलिम्स पास कर चुके उम्मीदवारों को मेंस की तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. लिखने की रोजाना प्रैक्टिस की जानी चाहिए. गरिमा का मानना है कि सफलता पाने के लिए फोकस रहने के साथ ही एक अच्छी स्ट्रैटेजी बनाना और उसे फॉलो करना चाहिए.