HCS Shweta Suhag Story: हरियाणा की HCS टॉपर श्वेता सुहाग ने छोड़ दी थी बड़ी बड़ी नौकरी, अब हैं बहादुरगढ़ की SDM

 
 HCS Shweta Suhag Story: हरियाणा की HCS टॉपर श्वेता सुहाग ने छोड़ दी थी बड़ी बड़ी नौकरी, अब हैं बहादुरगढ़ की SDM
WhatsApp Group Join Now

HCS Shweta Suhag: हरियाणा की एचसीएस अधिकारी श्वेता सुहाग ने साल 2016 में HCS नतीजों से सबको चौंका दिया है। साधारण परिवार में जन्मी श्वेता सुहाग ने टॉप करके जिले का नाम रोशन किया।

श्वेता सुहाग ने साल 2016 में हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया था। इसके बाद उन्हें सोनीपत जिले का बतौर सीटीएम नियुक्ति दी गई थी। 

 HCS Shweta Suhag

इसके बाद 16 अगस्त 2018 को खरखौदा एसडीएम पद पर नियुक्त किया गया था। इसके बाद श्वेता सुहाग का ट्रांसफर सांपला कर दिया गया था। उन्हें सांपला का एसडीएम बनाया गया वहीं इसके अलावा उन्हें रोहतक की चकबंदी विभाग की संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी भी दी गई थी।

हरियाणा सिविल सर्विसिज परीक्षा 2016 में टॉप करने वालीं श्वेता सुहाग का इससे पहले सीबीआई में असिस्टेंट कमांडेंट, सीआरपी में अधिकारी, आईबी उच्च अधिकारी और बैक में पीओ के पोस्ट पर सिलेक्शन हो गया था, लेकिन श्वेता ने नौकरी ज्वॉइन नहीं की। 

परिवार ने कहा था कि श्‍वेता को नौकरी पैसों के लिए नहीं सेवा के लिए करनी है। श्वेता ने पहली बार हरियाणा सिविल सर्विसिस की परीक्षा दी थी और हरियाणा में टॉप किया था।