Haryana School: हरियाणा के स्कूलों में भागवत गीता लागू, सीएम सैनी का बड़ा ऐलान,

 
सीएम सैनी का बड़ा ऐलान हरियाणा के स्कूलों में भागवत गीता लागू
WhatsApp Group Join Now
 

Haryana School: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के साथ बैठक की। इसमें प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर चर्चा की गई।

CM सैनी ने कहा कि नई नीति से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए कॉलेजों में स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं (IAS, IPS, HCS, आदि) की तैयारी की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार छात्र-शिक्षक अनुपात सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए।

स्कूलों में गीताा लागू

शिक्षकों की व्यवस्था के लिए नई कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिससे आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। CM ने 8वीं तक के बच्चों को गीता पढ़ाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति जनता में विश्वास बढ़ाया जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को संस्कारवान बनाने व सांस्कृतिक ज्ञान प्रदान करने के लिए 8वीं कक्षा तक गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्कूलों व कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय की व्यवस्था व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए।