Haryana News : ITI कोर्स करने के इच्छुक छात्र तैयार कर लें ये डाक्यूमेंट्स, जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

रियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी और केन्द्रीय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है
 
fSBd
WhatsApp Group Join Now

Haryana News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी और केन्द्रीय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. अब स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन या फिर विभिन्न तकनीकी कोर्सों में एडमिशन के लिए भागदौड़ कर रहे हैं. वहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा राजकीय एवं प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में भी दाखिला प्रक्रिया से संबंधित कार्यवाही शुरू हो गई है. 

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में स्थित सभी राजकीय एवं प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दाखिले हेतु सभी जरूरी हिदायतें जारी कर दी गई है. विभाग जून महीने के पहले सप्ताह में सभी आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

इस ट्रेड्स में होंगे एडमिशन

प्रदेश के सभी राजकीय एवं प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, पॉवर इलेक्ट्रोनिक्स, मोटर मैकेनिक, वायरमैन, वेल्डर, कारपेंटर, ड्राफ्ट्समैन, कोपा, स्टेनो इंग्लिश आदि ट्रेड्स में एडमिशन ले सकते हैं.

ये डाक्यूमेंट्स अनिवार्य

आईटीआई में दाखिला लेने वाले छात्रों के पास परिवार पहचान पत्र, योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो, परमानेंट Email व मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे डाक्यूमेंट्स अनिवार्य होना चाहिए.

आईटीआई पिहोवा के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि आईटीआई कोर्सेज में स्टूडेंट्स को मैरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा. विभाग द्वारा बारहवीं पास, विधवा व विधवा की संतान को 5 नंबर वेटेज मेरिट में अलग से दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स की मदद के लिए सभी संस्थानों में हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे.