Haryana Government Job: हरियाणा में 292 एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी पर लटकी तलवार, नोटिस हुआ जारी

प्रदेश के अंबाला के एक कॉलेज में मंजू बाला एक्टेंशन लेक्चरर लगी हुई थी। मंजू बाला को नौकरी से इलिए हटा दिया क्योंकि उनकी पीएचडी डिग्री सही नहीं है। जिसके बाद मंजूबाला कोर्ट में चली गई।
कोर्ट में केस जाने के बाद हाईकोर्ट ने राजस्थान की झुंझुनूं जिले की पचेरी स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय, राजस्थान के चुरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी और राजस्थान के अलवर जिला की सनराइज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर की लिस्ट के लिए हायर एजुकेशन हरियाणा को 22 जनवरी को नोटिस दिया था। वहीं इसके लिए 14 दिन के अंदर-अंदर जवाब दाखिल करने को कहा।
हायर एजुकेशन ने 28 जनवरी को दिया था नोटिस
इसके बाद हायर एजुकेशन हरियाणा ने प्रदेश में ऐसे 292 लेक्चरर की लिस्ट तैयार कर ली। इन लेक्चररों से अब हायर एजुकेशन ने जवाब मांगा है। जिसके लिए हायर एजुकेशन ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी कॉलेजों के लेक्चरर को 28 जनवरी को पत्र लिखकर दो दिन के अंदर इन एक्सटेंशन लेक्चरर से जवाब देने को बोला।