CBSE Board 10th Result 2024: 12वीं के बाद CBSE 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

सीबीएसई 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। सीबीएसई ने आज 13 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
 
12वीं के बाद CBSE 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
WhatsApp Group Join Now

CBSE 12th Result OUT: सीबीएसई 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। सीबीएसई ने आज 13 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आप भी 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है तो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के एक घंटे बाद अब 10वीं का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10वीं में 93.60% स्‍टूडेंट्स पास हुए

10वीं क्‍लास में कुल 22,38,827 स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 20,95,467 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 93.60% रहा है जो पिछले साल से 0.48% ज्‍यादा है। 10वीं में लड़कियों का रिजल्‍ट 94.75% जबकि लड़कों का रिजल्‍ट 92.72% रहा है।


सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in और डिजीलॉकर समेत अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स वेबसाइट digilocker.gov.in और UMANG ऐप पर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको परिणाम देखने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं...


ये रहा कुल पास पर्सेंटेज
इस साल 87.98 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले साल के 87.33% था. पिछले साल से पास प्रतिशत 0.65 ज्यादा रहा है. इस बार भी लड़कों को पछाड़ते हुए 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है.

कब हुए थे एग्जाम?

पिछले साल बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा 14 फरवरी से 21 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षा 14 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की थी और दोनों कक्षाओं के परिणाम 12 मई को घोषित किए गए थे. 

इतने स्टूडेंट्स हुए थे एग्जाम में शामिल

इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 16,33,730 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कुल 16,21,224 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 14,26,420 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर 'सीबीएसई बोर्ड परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
अब नई विंडो पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
फिर रोल नंबर और जन्म तिथि (DoB) जैसे जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इतना करते ही सीबीएसई 12वीं के परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.