BSEH UPDATE: सैकेण्डरी कक्षा में इसी सत्र से आधार व मानक गणित चुनने का दिया विकल्प- बोर्ड अध्यक्ष

 
 BSEH UPDATE: सैकेण्डरी कक्षा में इसी सत्र से आधार व मानक गणित चुनने का दिया विकल्प- बोर्ड अध्यक्ष 
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए परीक्षार्थी आधार (Basic) व मानक (Standard) गणित में से किसी एक आप्शन को चुनकर गणित विषय की परीक्षा दे सकते हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा गणित विषय का प्रश्र-पत्र डिजाइन व पाठ्यक्रम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने विस्तारपूर्वक बताया कि सैकेण्डरी कक्षा के परीक्षार्थियों के हित एवं भविष्य में गणित विषय में रूचि व रूझान को मध्यनजर रखते हुए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को आधार (Basic) व मानक (Standard) गणित में से किसी एक विकल्प को चुनने का मौका दिया गया है। 
उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी आधार (Basic) गणित विषय को चुनकर सैकेण्डरी की परीक्षा उत्तीर्ण करेगा, वह परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में गणित विषय को अध्ययन हेतु नहीं चुन सकता। अगर वह 11वीं कक्षा में गणित विषय लेना चाहता है तो उसे जुलाई में होने वाली परीक्षा में से मानक गणित विषय की परीक्षा पास करनी होगी। 
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालयों को ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु दिए गए लिंक पर अलग-अलग आप्शन उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अनुसार ही सभी विद्यालय मुखिया ऑनलाइन फार्म भरना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिन विद्यालय मुखियाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय गणित विषय भर दिया गया है तथा पुन: लिक खुलने उपरांत आधार (Basic) व मानक (Standard) गणित में से किसी एक विषय को नहीं चुना गया है तो उस अवस्था में परीक्षार्थी का गणित विषय मानक (Standard) गणित मान लिया जायेगा। 
.