NEET PG Exam 2022: नीट पीजी 2022 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, कहा छात्रों का भी ना हो नुकसान

 
NEET PG Exam 2022: नीट पीजी 2022 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, कहा छात्रों का भी ना हो नुकसान
WhatsApp Group Join Now

NEET PG Exam 2022 : सुप्रीम कोर्ट ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी) 2022 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दी है. मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा स्थगित करने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे मरीजों की देखभाल और डॉक्टरों के करियर पर असर पड़ेगा. 

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मरीजों की देखभाल सर्वोपरि है. अगर परीक्षा में देरी की जाएगी, तो छात्रों का भी नुकसान होगा. ऐसे में परीक्षा निर्धारित तारीख यानि कि 21 मई को ही आयोजित की जानी चाहिए.

याचिका खारिच होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि NMC द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पर्सनल डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.