Delhi to Kashmir Train: कटरा से कश्मीर की वादियों के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, ट्रायल पूरा, ट्रेन शेड्यूल हुआ जारी
Jan 16, 2025, 16:47 IST
WhatsApp Group
Join Now
Delhi to Kashmir Train: कश्मीर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी मिल गई है। इंस्पेक्शन के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने रेल मार्ग को हरी झंडी दिखाई। सात और आठ जनवरी को कटड़ा से बनिहाल तक 110 किलोमीटर की गति से ट्रेन दौड़ाई गई। आयुक्त ने यात्री गाड़ी और मालगाड़ी को 85 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाने की अनुमति दी है। जिसका उद्घाटन 26 जनवरी को होगा
देखें समय सारणी:-
दिल्ली से सीधे श्रीनगर जाने के लिए 3 ट्रेनों का टाइम टेबल आया सामने…
1️⃣कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत सुबह 8.10 पर चलेगी जो मात्र 2.50 घंटे की यात्रा के बाद 11.20 पर श्रीनगर पहुंच जाएगी
2️⃣कटरा से श्रीनगर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9.50 पर कटरा से चलेगी जो दोपहर 1.10 पर श्रीनगर पहुंच जाएगी
3️⃣कटरा से श्रीनगर एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3 बजे चलेगी जो शाम 6.20 पर श्रीनगर पहुंच जाएगी