शादी के बाद चाची के इश्क में पागल हुआ युवक, फिर प्रेगनेंट बीवी को रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक साजिश
Crime News: बिहार के सीतामढ़ी से ऐसी खौफनाक वारदात सामने आयी है। जिससे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया। यहां एक युवक ने अपनी 22 साल की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे जो वजह निकलकर सामने आई, वो बेहद चौकानें वाली थी। चाची के प्यार में अंधा युवक अपनी पत्नी को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा था।
उसने बीवी के पेट में पल रहे उस मासूम के बारे में भी नहीं सोचा, जो अभी तक इस दुनिया में आया भी नहीं था। दिल दहला देने वाला ये मामला सीतामढ़ी जिले के डुमरा का है। यहां पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार में एक युवक ने अपनी 22 साल की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान 22 साल की विद्यार्थी कुमारी के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी। मृतक महिला के भाई मिथुन कुमार ने बताया कि 9 मई 2022 को उसने अपनी बहन विद्यार्थी की शादी बड़े ही धूमधाम से मुजफ्फरपुर जिले के मुंहचट्टी निवासी शिवम कुमार से की थी।
कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन शादी के 6 महीने के बाद से शिवम का अफेयर अपनी चाची से हो गया। इसके बाद एक दिन शिवम की पत्नी विद्यार्थी कुमारी ने अपने पति को उसकी चाची के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद महिला ने अपने पति के अवैध संबंध का विरोध किया। वह 4 महीने की गर्भवती थी। मृतक महिला के भाई ने बताया कि इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई, मगर आरोपी शिवम कुमार अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
जब उसकी पत्नी ने बार- बार उसके अवैध संबंधों का विरोध किया तो उसने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके बाद आरोपी ने गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुनौरा थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक महिला के भाई ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।