हरियाणा में बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक की हत्या, बाइक रिपेयरिंग के बहाने आरोपी ले गए थे साथ
Haryana News: हरियाणा के जींद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी देर रात युवक को उसके घर से बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। कुछ देर बात युवक के परिजनों को सूचना मिली की वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल लेकर गए। लेकिन यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
बाइक रिपेयरिंग का काम करता था मृतक
मृतक युवक की पहचान किशनपुरा गांव निवासी 24 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई मनदीप ने बताया कि वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता है।
घर से युवक को ले गए आरोपी
उसका छोटा भाई विनोद भी उसके साथ बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। मनदीप ने बताया कि सोमवार शाम को दो युवक विनोद को घर से बुलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे, जिन्हें वह नहीं जानता।
आरोपी कह रहे थे कि उनकी बाइक खराब हो गई है, उसे ठीक करना है। कुछ देर बाद मनदीप को फोन आया कि विनोद घायल अवस्था में एचडीएफसी बैंक के पास पड़ा हुआ है।
बर्फ तोड़ने वाले सुए से किए ताबड़तोड़ वार
सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। उन्होनें देखा विनोद पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार किए गए थे और वह बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। वह तुरंत उसे जींद के सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन यहां चिकित्सकों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह में रखवाया है। साथ ही मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।