गैंगस्टर नीरज पूनिया के आलीशान फार्महाऊस पर चला पीला पंजा

 
गैंगस्टर नीरज पूनिया के आलीशान फार्महाऊस पर चला पीला पंजा
WhatsApp Group Join Now

यूपी के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में करनाल में गैंगस्टर नीरज पूनिया के कुंजपुरा रोड पर बुड्ढाखेड़ा स्थिति अनाधिकृत रूप से बनाए गए फाइव स्टार फार्म हाऊस पर पीला पंजा चलाया। इस कार्रवाई के दौरान फार्म हाऊस में बने आलीशान हॉल, कमरे, रसोई, शौचालय, स्विमिंग पुल आदि निर्माण कार्य को गिराया गया।

इस दौरान इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुलडोजर चलाने से पहले पुलिस ने फार्म हाऊस को खाली करवाया। इस सिलसिले में करनाल के निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि फार्म हाउस को अवैध तरीके से बनाया गया था। डीटीपी के निर्देश पर फार्म हाउस की दीवारों को तोड़ दिया।

पुलिस के पहरे में सबसे पहले दीवारों को गिराया गया। इसके बाद एक के बाद एक कमरों को तोड़ा गया। इस पूरी कार्रवाई के लिए डीटीपी आरएस बाठ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। फार्म हाउस में रह रहे लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन कार्रवाई को जारी रखा गया। इस सिलसिले में सीआईए दो इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि यह फार्म हाउस नीरज पूनिया का है। यहां पर असामाजिक तत्व एकत्रित होते हैं और गलत गतिविधियां अंजाम देते हैं।

इसी को लेकर ही स्थानीय लोगों ने सेक्टर 32-33 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई। नीरज पूनिया, फूसगढ़ गोलीकांड का मुख्य आरोपी है। इसके खिलाफ करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, हिसार आदि जिलों में कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

करनाल जिले के सदर थाने में 18 दिसंबर 2014 को हत्या का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी नीरज पूनिया जेल में है। उसे पुलिस ने आठ साल पहले जयपुर से गिरफ्तार किया था। अब वह कुरुक्षेत्र जेल में है। उस पर दो सगे भाइयों अमित व नीरज की हत्या का आरोप है।