वाह रे सत्ता का नशा! वर्दी की इज़्ज़त ना कर पटना में पूर्व RJD नेता के बेटे ने थाने में घुसकर DSP के साथ बदतमीजी कर डाली, जाने पूरा मामला

 
वाह रे सत्ता का नशा! वर्दी की इज़्ज़त ना कर पटना में पूर्व RJD नेता के बेटे ने थाने में घुसकर DSP के साथ बदतमीजी कर डाली, जाने पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now

बिहार में कुछ ही दिन पहले सत्ता परिवर्तन हुआ जिसमें नीतीश और लालू की पार्टी का गठबंधन हुआ और बीजेपी का किनारा। पर इतनी जल्दी असर दिखने लगेगा कि कानून के रखवालों पर ही हमला बोल दिया जाए। मामला है बिहार की राजधानी पटना का जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे ने थाने में घुसकर डीएसपी के साथ बदतमीजी की। अशरफ अहमद पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक को छुड़ाने थाने पहुंचे थे जिस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो गई।

दरअसल पटना के पीरबहोर थाना में आरजेडी के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे अशरफ अहमद ने डीएसपी अशोक सिंह से बदसलूकी की है। कल रात पटना के इसी इलाके में पुलिस के साथ अभद्रता हुई और मारपीट कर पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था जिसके बाद थाने की भारी पुलिस फ़ोर्स एक दुकानदार को पूछताछ के लिए थाने लाई थी।

इसके बाद उस दुकानदार को छुड़ाने के लिए अशरफ के पिता अनवर अहमद भी थाने पहुंचे। इसी बात अशरफ वार्ड नंबर 40 के पूर्व पार्षद हैं। वहीं डीएसपी से बदसलूकी के सवाल पर अशरफ ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके साथ बदसलूकी की और कुर्ता फाड़ दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि सबकुछ सीसीटीवी में कैद है और जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी।

कल ही यहां पे असमाजिक तत्वों के हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से चोटिल हो गया था और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हुआ कुछ ऐसा की हमारे कॉन्स्टेबल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी कुछ 3-4 लोग एक जगह बैठकर हुड़दंग मचा रहे थे हमने जब उनको पकड़ने की कोशिश की तो वो भाग निकले किसी तरह हम उनतक पहुंचे तो हमारी पुलिस टीम पर हमला हो गया जिसमें पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बात को लेकर इलाके के दुकानदार को पूछताछ के लिए बुलाया था जहां एक बार फिर हमारे टीम के साथ एमएलसी के बेटे और पिता ने बदसलूकी की।