Woman Murder Case: पत्नी मांगती थी टीवी और फोन, पति ने काटकर सूटकेस में डालकर फेंका, अब खुला बड़ा राज

 
Woman Murder Case: पत्नी मांगती थी टीवी और फोन, पति ने काटकर सूटकेस में डालकर फेंका, अब खुला बड़ा राज
WhatsApp Group Join Now

Gurugram Woman Murder : दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे स्थित इफको चौक के पास सूटकेस में मिले महिला के शव की पहचान को पहचान हो गई। उसके पति सुनील ने ही हत्या कर शव सूटकेस में भरकर फेंक दिया था। पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम प्रियंका है। वहीं, हत्यारोपित सुनील मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के बांदी गांव का रहने वाला है। वह गुरुग्राम के सिरहौल में किराये के मकान में पत्नी प्रियंका तथा चार साल के बच्चे के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी के साथ अनबन चल रही थी।



Woman Murder Case: पत्नी मांगती थी टीवी और फोन, पति ने काटकर सूटकेस में डालकर फेंका, अब खुला बड़ा राज

हाथ पैर तक तोड़ दिए थे पति ने

बता दें कि सोमवार करीब चार बजे एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे आटो चालक ने संदिग्ध सूटकेस देखकर पुलिस को सूचना दी थी। सूटकेस खोलते पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए थे। उसके अंदर 25 साल की युवती का शव निवस्त्र हालत में ठूस कर भरा गया था। पहचान छिपाने के लिए युवती के हाथ तथा पैर तोड़े दिए गए थे और चेहरा भी विकृत कर दिया गया था।

हत्या का खोला राज

राहुल ने शुरुआती पूछताछ में ही वारदात का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि "सर बीवी कभी टीवी तो कभी मोबाइल फोन की डिमांड करती थी. जबकि मेरी सैलरी 12 हजार रुपये है. ऐसे में उसकी डिमांड कैसे और कब तक पूरी करता. इसलिए मार दिया.



Woman Murder Case: पत्नी मांगती थी टीवी और फोन, पति ने काटकर सूटकेस में डालकर फेंका, अब खुला बड़ा राज

हत्या से पहले खरोंचा अपने नाम का टैटू

महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया तो कई खुलासे हुए. इसकी रिपोर्ट में सामने आया कि महिला के साथ हत्या से पहले क्रूरता की गई. टैटू को खुरचकर महिला के साथ टॉर्चर और शरीर पर जलाने के निशान मिले हैं. साथ ही उसकी हत्या गला दबाकर की गई. इसके अलावा, महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले.

कई जगह मिले हैं शव पर जलने के निशान

बता दें कि मंगलवार को शव की पहचान करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ एनसीआर के सभी जिला की पुलिस से संपर्क किया था। महिला के शरीर पर कई जगह जलने के निशान भी पाये गए थे।

सख्ती से पूछताछ में पति ने कबूला जुर्म

मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच सत्रह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई और प्रियंका के पति सुनील तक पहुंची। उसे मंगलवाार देर रात पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने बरगलाने का प्रयास किया पर पड़ोसी ने पुष्टि की और उसे सूटकेस के साथ देखा था जिसके बाद सुनील ने जुर्म कबूल लिया।