महिला ने हिन्दू बनकर प्रेमी संग रचाई शादी, पति ने नशे में दिया था तीन तलाक, जानिए पूरा मामला

 
महिला ने हिन्दू बनकर प्रेमी संग रचाई शादी, पति ने नशे में दिया था तीन तलाक, जानिए पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now

यूपी के बरेली जिले में शनिवार को तीन तलाक पीड़िता ने मंदिर में शादी रचा कर सनातन धर्म अपना लिया. विवाहिता का कहना है कि पति आए दिन नशे की हालत में मारपीट करता था. नशे में ही उसने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था. जिसके बाद मैंने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. विवाहिता का कहना है कि मेरे इस कदम के बाद पहला पति लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. अगर समय रहते सुरक्षा नहीं मिली तो वो जान से मार देगा.

पति शोएब से परेशान रुबीना (28 साल) अच्छा जीवन साथी तलाश रही थी. इसी बीच 5 साल पहले उसकी मुलाकात प्रेमपाल से हुई. वह प्रेमपाल से अपना दर्द साझा किया करती थी. इसी दरम्यान दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई और साथ रहने का फैसला कर लिया.

महिला ने हिन्दू बनकर प्रेमी संग रचाई शादी, पति ने नशे में दिया था तीन तलाक, जानिए पूरा मामला

रुबीना से पुष्पा देवी बनी महिला रामपुर विलासपुर गेट की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि 9 साल पहले हल्द्वानी के रहने वाले शोएब से लव मैरिज हुई थी. उसके 3 बेटे हैं. शादी के बाद पति आए दिन मारपीट करता था. शराब पीकर गाली-गलौज करता था. ये बातें परेशान करती थीं. कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी आदतें सुधारने का नाम नहीं ले रहा था. इसी बीच एक सप्ताह पहले उसने शक के चलते तलाक दे दिया.

जिसके बाद रुबीना और प्रेमपाल ने बरेली के मढीनाथ नाथ स्थित एक मंदिर में जाकर घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली. रुबीना ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया है. अब रुबीना की पहचान पुष्पा है. दोनों की शादी को प्रेमपाल के परिवार ने स्वीकार कर लिया है.

महिला ने हिन्दू बनकर प्रेमी संग रचाई शादी, पति ने नशे में दिया था तीन तलाक, जानिए पूरा मामला

उधर, प्रेमपाल का कहना है कि आज रुबीना के साथ मेरी शादी हुई है. इनके पति से मेरी जान पहचान थी. मैं उनके घर भी जाता था. शोएब रुबीना को बहुत परेशान करता था. जब रुबीना आपबीती सुनाई तो हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया.