कोबरा सांप से डसवाकर कर दी पत्नी की हत्या, चौंकाने वाली थी वजह, अब उम्रकैद की सजा

 
कोबरा सांप से डसवाकर कर दी पत्नी की हत्या, चौंकाने वाली थी वजह, अब उम्रकैद की सजा
WhatsApp Group Join Now

केरल की एक अदालत ने कोबरा सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या करने के मामले में पति को कड़ी सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पति को उम्रकैद की सजा का ऐलान किया है। अदालत ने 11 अक्टूबर को सूरज एस कुमार को कोबरा का इस्तेमाल कर हत्या करने, जहर देने, सबूत मिटाने और हत्या के प्रयास का दोषी ठहराया था।

सजा सुनाने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनोज एम ने कहा कि मामला दुर्लभ से दुर्लभतम है, लेकिन दोषी की उम्र (28 साल) को देखते हुए उसे मृत्युदंड के बजाय उम्रकैद की सजा देने का फैसला किया है। अदालत में मौजूद एक वकील ने यह जानकारी दी।

वकील ने यह भी कहा कि अदालत ने कुमार को हत्या के प्रयास के अपराध में उम्रकैद, जहर देने के मामले में 10 साल और सबूत नष्ट करने के लिए सात साल की सजा सुनाई। वकील ने बताया कि अदालत ने दोषी पर कुल 5.85 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। सूरज ने पिछले साल मई में अपनी पत्नी उथरा को सोते समय कोबरा से डसवा कर मार डाला था।

गौरतलब है कि पूरे देश में यह पहला मामला है जहां किसी व्यक्ति को सांप का इस्तेमाल करके हत्या करने का दोषी पाया गया है। इस मामले से पहले भी इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं लेकिन दोनों ही मामलों में अपराध साबित न होने के कारण अभियुक्‍तों को बरी कर दिया गया था।

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने डमी रेप्टाइल का इस्तेमाल करके और पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करके मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया। विशेष लोक अभियोजक ने हत्या को समझाने में केरल पुलिस के प्रयासों की सराहना भी की।

बता दें कि 25 वर्षीय गृहिणी उथरा 7 मई 2020 को सांप के काटने से अपने घर पर मृत पाई गई थीं। शुरुआत में ऐसा ही लगा था कि महिला की मौत प्राकृतिक रूप से सांप के काटने के कारण हुई है, लेकिन लड़की के परिवार वालों को बेटी की मौत पर संदेह था।

उन्‍होंने बताया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि एक बंद एसी कमरे में सांप का आना असंभव था, खासकर जब से फर्श पर टाइल लगाई गई थी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पति आरोपी साबित हो गया।