होटल में रेड मारी तो अंदर मिली लड़कियां, फिर छत्तों से कूदकर लगी भागने, वीडियो वायरल
हरियाणा के झज्जर से इस समय बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में बने होटल व गेस्ट हाउस में छापेमारी की है। डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में इस छापेमारी को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस से कुछ महिलाओ को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के छापेमारी की सूचना मिलते ही लड़की ने छत से कूदकर भागने का भी प्रयास किया। बता दें कि पुलिस के पास इसको लेकर लगातर शिकायतें आ रही थी। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि होटल मालिक व गेस्ट हॉउस मालिक पर मामले दर्ज होंगे।
डीएसपी राहुल देव ने बताया कि शहर के होटलों में सैक्स रैकेट चलने की शिकायत मिलने के बाद आज कई जगहों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी होटल मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पुलिस ने शहर के 2 होटलों और एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की। एक होटल में छापेमारी के बाद पुलिस ने 2 महिलाओं को पकड़ा। इसके बाद एक गेस्ट हाउस से भी एक युवक और युवती को काबू किया गया।
इसके बाद पुलिस ने छारा चुंगी स्थित एक होटल में भी छापेमारी की और वहां से दो महिलाओं को पकड़कर गाड़ी में बिठाया। इस बीच पुलिस ने देखा कि एक युवक और युवती ने होटल की छत से पास की एक छत पर छलांग लगा दी। इस बीच युवक भागने में कामयाब हो गया, जबकि युवती को पुलिस ने काबू कर लिया।